परमेश्वर को क्षमा के सर्वोच्च स्तर या मानक के रूप में चित्रित किया गया है, जो मनुष्यों को आशा व उद्धार प्रदान करता है। आइए हम बाइबल की शिक्षाओं में गहराई से उतरें जो परमेश्वर की अद्वितीय क्षमा और विश्वासियों के लिए इसके महत्व को प्रकट करती हैं –
क्षमा एक ईश्वरीय गुण है:
कई खण्डों में, बाइबल इस बात पर बल देती है कि क्षमा करना परमेश्वर के स्वभाव का आन्तरिक भाग है। निर्गमन 34:6-7 में, परमेश्वर ने स्वयं को मूसा के सामने प्रकट किया, और स्वयं को “यहोवा, यहोवा परमेश्व दयालु और अनुग्रहकारी, कोप करने में धीमा, और करुणा और सत्य से भरपूर है; हज़ारों पर करुणा करना वाला; अधर्म, अपराध, और पाप को क्षमा करने वाला है” के रूप में वर्णित किया। यह घोषणा एक दयालु परमेश्वर को प्रस्तुत करती है, जो क्षमा चाहने वालों को क्षमा देने को तैयार है। पुराने और नए दोनों नियमों में, परमेश्वर की क्षमा को व्यापक और बिना शर्त के रूप में वर्णित किया गया है। आइए हम कुछ उदाहरणों को देखें –
परमेश्वर की क्षमा को दर्शाने वाले सबसे प्रसिद्ध दृष्टान्तों में से एक उड़ाऊ पुत्र का दृष्टान्त है (लूका 15:11-32)। इस कहानी में, एक पथभ्रष्ट पुत्र अपनी विरासत गँवा देता है, और पश्चाताप करते हुए घर लौटता है और अपने पिता से क्षमा माँगता है। पुत्र की अनेकों त्रुटियों के पश्चात् भी, पिता असाधारण करुणा करता है और उसकी वापसी का आनन्दोल्लास मनाते हुए उसे गले लगाने के लिए दौड़ता है। यह दृष्टान्त परमेश्वर की अटूट क्षमा को समाहित करता है, उस आनन्दमय पुनर्मिलन पर को दिखाता है जो तब होता है जब एक पश्चाताप करने वाला पापी क्षमा माँगता है।
क्रूस पर ईश्वरीय गुण क्षमा का उत्कृष्ठ रीति से प्रदर्शित होती है:
ख्रीष्टीय विश्वास का केन्द्र यीशु ख्रीष्ट का क्रूस पर चढ़ना है, यह क्षमा हेतु किया जाने वाला अन्तिम कार्य है। जब यीशु को क्रूस पर लटकाया गया, तो उसने गहन व सारगर्भित शब्द कहे, “हे पिता, उन्हें क्षमा कर, क्योंकि वे नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं” (लूका 23:34)। ये शब्द अत्यधिक अन्याय और क्रूरता के पश्चात भी, परमेश्वर की क्षमा की गहराई को प्रदर्शित करता है। अपने पुत्र के बलिदान के माध्यम से, परमेश्वर मानवता को उसकी क्षमा की असीमित सीमा को दर्शाते हुए उद्धार और मेल-मिलाप पाने का अवसर प्रदान करता है। उसके पुत्र यीशु ख्रीष्ट ने अपने बलिदान के द्वारा हमारा पापों को क्षमा किया और हमारा मेल-मिलाप परमेश्वर पिता से करा दिया। और ये बात हमारे बात हमारे हृदय को आनन्द से प्रफुल्तित कर देती है। परमेश्वर जिसे क्षमा प्रदान करता है उसे क्षमा करने के लिए बुलाता भी है।
हमें एक-दूसरे को क्षमा करने के लिए बुलाया गया है:
बाइबल न केवल परमेश्वर की क्षमा को चित्रित करती है बल्कि विश्वासियों को इस ईश्वरीय गुण को अपने जीवन में अपनाने का निर्देश भी देती है। प्रभु की प्रार्थना में, यीशु अपने शिष्यों को यह कहते हुए प्रार्थना करना सिखाते हैं, “जैसे हम ने अपने अपराधियों को क्षमा किया है वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर।”(मत्ती 6:12)। यह प्रार्थना क्षमा की पारस्परिक प्रकृति को दिखाती है, इस बात पर बल देती है कि विश्वासियों को दूसरों को उसी प्रकार क्षमा करनी चाहिए जैसे परमेश्वर उन्हें क्षमा करता है। इसके अलावा, मत्ती 18:21-22 में, यीशु अपने शिष्यों को “सात के सत्तर गुना” माफ करने का निर्देश देकर क्षमा के महत्व के विषय में सिखाते हैं, जो असीमित क्षमा को दर्शाता है।
अतः बाइबल परमेश्वर को क्षमा के सर्वोच्च स्तर या मानक के रूप में प्रस्तुत करती है, जो मानवता के प्रति उसकी असीम दया और करुणा को प्रदर्शित करती है। जिसे परमेश्वर क्षमा करता है, उसे दूसरों को क्षमा करने हेतु परमेश्वर बुलाता है। परमेश्वर ने अपनी असीम क्षमा को अपने पुत्र यीशु ख्रीष्ट में दिखा दिया। उसने यीशु ख्रीष्ट में हमारे पापों और अपराधों को क्षमा किया है। यीशु ख्रीष्ट ने क्षमा का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हमारे सामने रखा है जिससे कि हम भी उसका अनुसरण करते हुए कलीसिया में, परिवार में एक-दूसरे को क्षमा करें।